AC water Uses, के पानी का इस्तेमाल कहाँ कहाँ करें? क्या एयर कंडीशन का पानी पिया जा सकता है? क्या एयर कंडीशन का पानी बैटरी में डाल सकते है? ac ka pani ka use in hindi, can we drink ac water, ac water uses, इन सभी की जानकारी के बारे में जाने।
दिन प्रतिदिन वातावरण का तापमान बढ़ने के कारण आज लगभग सभी घरों में एयर कंडीशन देखने को मिलता है। AC वायुमंडल के लिए हानिकारक तो होता है लेकिन गर्मियों में एक समय ऐसा आता है जब इसके बिना आपको गर्मी से राहत नहीं मिल पाती। ऐसे समय में आपके घर के AC से बहुत अधिक पानी निकलता है।
यदि इस पानी को नाली में न बहाकर इसका उचित उपयोग किया जाए तो आप अपने घर का पानी बचा सकते हैं। आइये जानते हैं आप अपने एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी को किन जगहों पर उपयोग कर सकते हैं।
पीने के लिए AC के पानी को पी सकते हैं ?
AC से निकलने वाला पानी कमरे के अंदर की भाप होती है इसमें किसी प्रकार के मिनिरल्स नहीं होते हैं। लेकिन इसे ज़रुरत पड़ने पर पिया जा सकता है। आप इसे जब पियेंगे तो इसमें आपको किसी प्रकार का स्वाद तो नहीं मिलेगा। लेकिन आपकी प्यास बुझ सकती है।
क्या आप जानते हैं कि भारत के कुछ स्टार्टअप हवा से पानी बनाने की मशीन बना रहे हैं। उन मशीनों में भी एयर कंडीशन के जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। इसका अर्थ यह है कि हवा में भी पानी मौजूद होता है जिसे हम इकठ्ठा करके पीने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं।
आपको जानकार ये हैरानी होगी कि जो मिनरल वाटर आप बाज़ार से लेकर पी रहे हैं उस पानी में भी किसी प्रकार के मिनरल नहीं होते हैं। बल्कि उनमें अलग से मिनरल्स मिलाये जाते हैं। तब उसे बाज़ार में पैकेज करके बेचा जाता है। .
पौधों को पानी देने के लिए उपयोग करें
एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी को आप इकठ्ठा करके पेड़ों में भी डाल सकते हैं। यह पेड़ों के लिए हानिकारक नहीं होता है। लेकिन AC से निकलने वाले पानी में मिनरल्स नहीं होते हैं। इसलिए यह पानी पेड़ों को पोषक तत्त्व नहीं दे सकता है। पेड़ों में यह पानी डालने के साथ ही आपको ओर्गानिक खाद का भी प्रयोग करना पड़ेगा।
कपड़े धोने में उपयोग करें
एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी का प्रयोग आप अपने कपड़ों को धोने में कर सकते हैं। लेकिन कपडे धोने के लिए घर के एयर कंडीशन से निकलने वाला पानी पर्याप्त नहीं होता है। लेकिन रोजाना के छोटे कपडे आप इस पानी से धो सकते हैं।
घर की धुलाई में उपयोग करें
एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी का प्रयोग आप अपने घर की सफाई करने में कर सकते हैं। साथ ही आप इससे बर्तन भी धो सकते हैं। बचा हुआ पानी आप अपने टॉयलेट में डाल सकते हैं।
AC के पानी से आप अपने वाहन साफ़ कर सकते हैं
किसी कार वाश शॉप में कार की धुलाई करवाने पर बहुत ही ज्यादा पानी बर्बाद होता है। इसलिए वाहन को साफ़ करने में AC से निकलने वाले पानी का उपयोग आप अपने निजी वाहनों को साफ़ करने में कर सकते हैं। आप इस पानी को सप्ताह भर में इकठ्ठा कर लें और एक बार हफ्ते में अपने वाहन को धो लें।
AC का पानी बैटरी में डाल सकते हैं.
एयर कंडीशन से निकलने वाला पानी बैटरी के लिए बहुत अच्छा होता है बल्कि बाजार में मिलने वाला बैटरी का पानी भी एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी को स्टोर कर के बेचा जाता है। AC से निकलने वाले पानी को अगर आप अपनी इन्वर्टर या कार की बैटरी में डालते हैं तो बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है. समय समय पर आप अपनी बैटरी के वाटर लेवल को चेक करते रहें और अपनी बैटरी में AC Water डालते रहें.
अगर आपके घर पर AC न हो तो आप अपनी बैटरी में बारिश का पानी भी डाल सकते हैं. बारिश का पानी भी बैटरी के लिए बहुत लाभदायक होता है. अगर आप ऐसी जगह से है जहाँ बारिश कम होती है तो आप बारिश के मौसम में पानी इकठ्ठा कर सकते हैं और बैटरी में साल भर डाल सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको AC से निकलने वाले पानी को कहाँ कहाँ इस्तेमाल करना है इसके बारे बताया है। इस लेख से हम आपको पानी को बचाने के एक कारगर तरीके के बारे में भी बताने का प्रयास कर रहे हैं। हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद।
ज़रूर पढ़ें :
Solar AC : बिजली के बिल से छुटकारा पाना हो तो सोलर AC ज़रूर लगवाए।
Solar Panel yojna : सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना क्या है? इसमें आवेदन कैसे करे? इसके लाभ क्या हैं?
Solar Business Ideas : सौर ऊर्जा तकनीक से जुड़े सफल बिजनेस
Best 14 Air Purifier Plants : घर के प्रदूषण को कम करने वाले पौधे।
FAQs:
Q. क्या एसी का पानी बैटरी में डाल सकते हैं?
Ans. हाँ.
Q. क्या एसी से निकलने वाला पानी पी सकते हैं?
Ans. नहीं
Q .क्या एसी से निकलने वाले पानी को पौधों में डाल सकते हैं?
Ans. हाँ
Q .क्या एसी से निकलने वाले पानी से कपडे धो सकते हैं?
Ans. हाँ
Q .क्या एसी से निकलने वाला पानी कहाँ से आता है?
Ans. कमरे की गर्मी से ,