AC से निकलने वाले पानी का प्रयोग कहाँ कहाँ किया जा सकता है?

Aircondition

AC water Uses, के पानी का इस्तेमाल कहाँ कहाँ करें? क्या एयर कंडीशन का पानी पिया जा सकता है? क्या एयर कंडीशन का पानी बैटरी में डाल सकते है? इन सभी की जानकारी के बारे में जाने.

दिन प्रतिदिन वातावरण का तापमान बढ़ने के कारण आज लगभग सभी घरों में एयर कंडीशन देखने को मिलता है। AC वायुमंडल के लिए हानिकारक तो होता है लेकिन गर्मियों में एक समय ऐसा आता है जब इसके बिना आपको गर्मी से राहत नहीं मिल पाती। ऐसे समय में आपके घर के AC से बहुत अधिक पानी निकलता है।

यदि इस पानी को नाली में न बहाकर इसका उचित उपयोग किया जाए तो आप अपने घर का पानी बचा सकते हैं।आइये जानते हैं आप अपने एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी को किन जगहों पर उपयोग कर सकते हैं।

AC drain water storage

पीने के लिए AC के पानी का इस्तेमाल न करें

AC से निकलने वाला पानी कमरे के अंदर की भाप होती है इसमें किसी प्रकार के मिनिरल्स नहीं होते हैं। जिसके कारण इसे पिया नहीं जाता है। आप इसे जब पियेंगे तो इसमें आपको किसी प्रकार का स्वाद नहीं मिलेगा।

AdobeStock 190096914 min | hindiexplore

पौधों को पानी देने के लिए उपयोग करें

एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी को आप इकठ्ठा करके पेड़ों में डाल सकते हैं। यह पेड़ों के लिए हानिकारक नहीं होता है।

Watering

कपड़े धोने में उपयोग करें

एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी का प्रयोग आप अपने कपड़ों को धोने में कर सकते हैं।

washing cloth

घर की धुलाई में उपयोग करें

एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी का प्रयोग आप अपने घर की सफाई करने में कर सकते हैं।

floor cleaning with ac water

AC के पानी से आप अपने वाहन साफ़ कर सकते हैं

AC से निकलने वाले पानी का उपयोग आप अपने निजी वाहनों को साफ़ करने में कर सकते हैं l आप इस पानी को सप्ताह भर में इकठ्ठा कर लें और एक बार हफ्ते में अपने वाहन को धो लें

AC का पानी बैटरी में डाल सकते हैं.

AC water use in battery

एयर कंडीशन से निकलने वाला पानी बैटरी के लिए बहुत अच्छा होता है बल्कि बाजार में मिलने वाला बैटरी का पानी भी एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी को स्टोर कर के बेचा जाता है। AC से निकलने वाले पानी को अगर आप अपनी इन्वर्टर या कार की बैटरी में डालते हैं तो बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है. समय समय पर आप अपनी बैटरी के वाटर लेवल को चेक करते रहें और अपनी बैटरी में AC Water डालते रहें.

अगर आपके घर पर AC न हो तो आप अपनी बैटरी में बारिश का पानी भी डाल सकते हैं. बारिश का पानी भी बैटरी के लिए बहुत लाभदायक होता है. अगर आप ऐसी जगह से है जहाँ बारिश कम होती है तो आप बारिश के मौसम में पानी इकठ्ठा कर सकते हैं और बैटरी में साल भर डाल सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें :

Solar AC : बिजली के बिल से छुटकारा पाना हो तो सोलर AC ज़रूर लगवाए।
Solar Panel yojna 2022 : सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना क्या है? इसमें आवेदन कैसे करे? इसके लाभ क्या हैं?
Solar Business Ideas 2022 : सौर ऊर्जा तकनीक से जुड़े सफल बिजनेस
Best 14 Air Purifier Plants : घर के प्रदूषण को कम करने वाले पौधे।

voltas_banner2_
Source: Voltas

FAQs:

Q. क्या एसी का पानी बैटरी में डाल सकते हैं?

Ans. हाँ.

Q. क्या एसी से निकलने वाला पानी पी सकते हैं?

Ans. नहीं

Q .क्या एसी से निकलने वाले पानी को पौधों में डाल सकते हैं?

Ans. हाँ

Q .क्या एसी से निकलने वाले पानी से कपडे धो सकते हैं?

Ans. हाँ

Q .क्या एसी से निकलने वाला पानी कहाँ से आता है?

Ans. कमरे की गर्मी से ,

Hindiexplore home

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *