दिन प्रतिदिन वातावरण का तापमान बढ़ने के कारण आज लगभग सभी घरों में एयर कंडीशन देखने को मिलता है। AC वायुमंडल के लिए हानिकारक तो होता है लेकिन गर्मियों में एक समय ऐसा आता है जब इसके बिना आपको गर्मी से राहत नहीं मिल पाती। ऐसे समय में आपके घर के AC से बहुत अधिक पानी निकलता है।
यदि इस पानी को नाली में न बहाकर इसका उचित उपयोग किया जाए तो आप अपने घर का पानी बचा सकते हैं।आइये जानते हैं आप अपने AC से निकलने वाले पानी को किन जगहों पर उपयोग कर सकते हैं।

Contents Explore
पीने के लिए ए के पानी का इस्तेमाल न करें
AC से निकलने वाला पानी कमरे के अंदर की भाप होती है इसमें किसी प्रकार के मिनिरल्स नहीं होते हैं। जिसके कारण इसे पिया नहीं जाता है। आप इसे जब पियेंगे तो इसमें आपको किसी प्रकार का स्वाद नहीं मिलेगा।

पौधों को पानी देने के लिए उपयोग करें
एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी को आप इकठ्ठा करके पेड़ों में डाल सकते हैं। यह पेड़ों के लिए हानिकारक नहीं होता है।

कपड़े धोने में उपयोग करें
एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी का प्रयोग आप अपने कपड़ों को धोने में कर सकते हैं।

घर की धुलाई में उपयोग करें
एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी का प्रयोग आप अपने घर की सफाई करने में कर सकते हैं।

AC का पानी बैटरी में डाल सकते हैं
एयर कंडीशन से निकलने वाला पानी बैटरी के लिए बहुत अच्छा होता है बल्कि बाजार में मिलने वाला बैटरी का पानी भी एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी को स्टोर कर के बेचा जाता है। AC से निकलने वाले पानी को अगर आप अपनी इन्वर्टर या कार की बैटरी में डालते हैं तो बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है. समय समय पर आप अपनी बैटरी के वाटर लेवल को चेक करते रहें और अपनी बैटरी में AC Water डालते रहें.
अगर आपके घर पर AC न हो तो आप अपनी बैटरी में बारिश का पानी भी डाल सकते हैं. बारिश का पानी भी बैटरी के लिए बहुत लाभदायक होता है. अगर आप ऐसी जगह से है जहाँ बारिश कम होती है तो आप बारिश के मौसम में पानी इकठ्ठा कर सकते हैं और बैटरी में साल भर डाल सकते हैं.

AC के पानी से आप अपने वाहन साफ़ कर सकते हैंl
AC से निकलने वाले पानी का उपयोग आप अपने निजी वाहनों को साफ़ करने में कर सकते हैं l
आप इस पानी को सप्ताह भर में इकठ्ठा कर लें और एक बार हफ्ते में अपने वाहन को धो लें

Read More: 5 Best Ways to Save Water with the help of Technology.